एक बार लगा दे फेरा... हे जगदम्बे ! महारानी !
ये सुन ले अर्ज़ हमारी
हे जगदम्बे ! महारानी !
एक बार लगा दे फेरा
हम सबके घर कल्याणी !
तेरे आने से माता
घर आँगन सब महकेगा ;
तेरे दर्शन पाकर के
मन का पाखी चहकेगा ;
फिर भक्ति रस में पगकर
फैलेगी गंध सुहानी ;
एक बार लगा दे फेरा
हम सबके घर कल्याणी !
[पूरा सुने ऊपर दिए गए वीडियों से ]
शिखा कौशिक
ये सुन ले अर्ज़ हमारी
हे जगदम्बे ! महारानी !
एक बार लगा दे फेरा
हम सबके घर कल्याणी !
तेरे आने से माता
घर आँगन सब महकेगा ;
तेरे दर्शन पाकर के
मन का पाखी चहकेगा ;
फिर भक्ति रस में पगकर
फैलेगी गंध सुहानी ;
एक बार लगा दे फेरा
हम सबके घर कल्याणी !
[पूरा सुने ऊपर दिए गए वीडियों से ]
शिखा कौशिक