शिव शंकर को लगते हैं कावड़ये सबसे प्यारे !
हमको गौरा प्यारी है गौरा को शिव हैं प्यारे ;
हमको गौरा प्यारी है गौरा को शिव हैं प्यारे ;
शिव शंकर को लगते हैं कावड़ये सबसे प्यारे !
करते हैं स्वयं सुरक्षा पग पग पर कावड़यों की ;
भर देते उनमे शक्ति आगे बढ़ते रहने की ;
जय शिव शंकर की कहते ही मिटते कष्ट हैं सारे !
जय गौरीनाथ की !
शिखा कौशिक
No comments:
Post a Comment