जयकारा ...शेरोवाली का !
तेरी भक्ति पर भरोसा ;तेरी शक्ति पर यकीन ;
भर देती झोली खाली जो दर पर आता दींन ;
ये सूरज चाँद सितारे सब तेरे हैं आधीन ;
तेरे नाम का डंका बजता अम्बर हो या जमीन ;
जयकारा ...शेरोवाली का ...जयकारा ...जयकारा !
[पूरा सुने इस वीडियो में मेरी आवाज में ]
JAI MATA DI !
शिखा कौशिक
2 comments:
jai devi maa .nice presentation.संघ भाजपा -मुस्लिम हितैषी :विचित्र किन्तु सत्य
हे माँ जगत-जननी जगदम्बा माँ भवानी शेरोवाली माता तेरी सदा ही जय.
जय माता दी ..... भक्ति भाव से परिपूर्ण भक्ति भावना, बधाई
Post a Comment