भक्ति के भाव की लहरों को अपने में समाये भक्ति -अर्णव में स्वागत है आपका .आये और भक्ति रस में डूब जाएँ .
Followers
Friday, 31 August 2012
एक बार लगा दे फेरा... हे जगदम्बे ! महारानी !
एक बार लगा दे फेरा... हे जगदम्बे ! महारानी !
[पूरा सुने मेरी आवाज़ में वीडियों से ]
ये सुन ले अर्ज़ हमारी हे जगदम्बे ! महारानी !एक बार लगा दे फेरा हम सबके घर कल्याणी !तेरे आने से माता घर आँगन सब महकेगा ;तेरे दर्शन पाकर के मन का पाखी चहकेगा ;फिर भक्ति रस में पगकर फैलेगी गंध सुहानी ;एक बार लगा दे फेरा हम सबके घर कल्याणी ! शिखा कौशिक
3 comments:
bhakti ras se sarabor kar gayi aapki prastuti.aabhar कैराना उपयुक्त स्थान :जनपद न्यायाधीश शामली :
सर्वप्रथम माँ के श्री चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम. बहुत ही सुन्दर गीत है बधाई
बहुत अद्भुत अहसास...सुन्दर प्रस्तुति
Post a Comment