कावड़िया नाचेगा ...बम बम भोले !
![]() |
कावड़िया नाचेगा ...बम बम भोले ! |
आया है मास ये सावन का शिव - डमरू बाजेगा ,
बम बम भोले कहकर के कावड़िया नाचेगा !
हम हरिद्वार जायेंगें गंगाजल लायेंगें ,
लाकर शिवलिंग पर उसको श्रृद्धा से चढ़ायेंगें,
गौरा के संग में भोला उर आन विराजेगा !
बम बम भोले कहकर के कावड़िया नाचेगा
हो सकल 'विश्व कल्याण ' वर मांगेगें ,
शिव -शंकर कृपा करेंगें सोये भाग भी जागेगेँ,
'जय हो गौरी -शंकर की ' अधरों पर साज़ेगा !
बम बम भोले कहकर के कावड़िया नाचेगा
सिर शिव चरणों में रखकर दुःख ताप मिटायेंगे ,
हम महाकाल को भजकर आनंद मनाएंगे ,
शिव के त्रिशूल से डरकर भय सबका भागेगा !
बम बम भोले कहकर के कावड़िया नाचेगा !
जय भोलेनाथ की !
शिखा कौशिक 'नूतन '
शिव -शंकर कृपा करेंगें सोये भाग भी जागेगेँ,
'जय हो गौरी -शंकर की ' अधरों पर साज़ेगा !
बम बम भोले कहकर के कावड़िया नाचेगा
सिर शिव चरणों में रखकर दुःख ताप मिटायेंगे ,
हम महाकाल को भजकर आनंद मनाएंगे ,
शिव के त्रिशूल से डरकर भय सबका भागेगा !
बम बम भोले कहकर के कावड़िया नाचेगा !
जय भोलेनाथ की !
शिखा कौशिक 'नूतन '
1 comment:
भोले बाबा को नमन
Post a Comment