![]() |
सर्वाधिकार सुरक्षित |
संकट !में हैं प्राण , हमको कष्ट महान ,
आओ कृपानिधान ! संकटमोचन श्री हनुमान
*********************************
श्रीराम -सुग्रीव मित्रता आपने करवाई थी ,
बाली- वध कर श्रीराम ने मित्रता निभाई थी ,
महावीर तुम कर देते हो हर मुश्किल आसान !
आओ कृपानिधान ! संकटमोचन श्री हनुमान !
************************************
एक छ्लान्घ में सौ योजन का अर्णव तुमने पार किया ,
माँ सीता को श्रीराम का अमृतमय सन्देश दिया ,
लंका सहित जला डाला रावण का सब अभिमान !
आओ कृपानिधान ! संकटमोचन श्री हनुमान !
***********************************
मेघनाद ने मारी शक्ति लक्ष्मण जी अचेत हुए ,
लेकर आये तुम संजीविनी जिससे वे सचेत भए ,
राम भक्त सब वीरों में तुम सर्वाधिक बलवान !
आओ कृपानिधान ! संकटमोचन श्री हनुमान !
***********************************
दया करो हम पर भी हनुमत विनती यही हमारी है,
पवन-पुत्र तुमसे बढ़कर ना कोई पर-उपकारी है ,
मूढमति हम क्या गा सकते तेरा महिमा गान !
आओ कृपानिधान ! संकटमोचन श्री हनुमान !
शिखा कौशिक 'नूतन '